जौनपुर जनपद में 76वां गणतंत्र दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मा0 राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं परेड का निरीक्षण किया गया तथा सलामी दी गई मा० राज्यमंत्री ने आम जनमानस को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज ही के दिन संविधान लागू हुआ था।उन्होंने कहा कि देश में गरीब तथा वंचित लोगों के उत्थान के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। भारत को वैश्विक पटल पर स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। भारत आत्मनिर्भर भारत की तरफ अग्रसर है। उसी के क्रम में उत्तर प्रदेश में भी तेजी से विकास के कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। मा० राज्यमंत्री द्वारा परेड कमांडर सहित अन्य पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस दौरान मा0 मंत्री द्वारा तिरंगे गुब्बारे को आकाश में छोड़कर आज के स्वतंत्र भारत को प्रदर्शित किया गया।
बेसिक शिक्षा विभाग से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा देशभक्ति गीतों पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। मा0 राज्यमंत्री ने बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति पर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।
जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र तथा पुलिस अधीक्षक ने भी बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंशू, व अन्य जनप्रतिनिधिगण,एवं जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा प्रथम, जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहितअन्य अधिकारीगण तथा आमजन के लोग उपस्थित रहे।