पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस

0 63

जौनपुर. वीर  बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।  वरिष्ठतम आचार्य डॉ. मानस पांडेय ने तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र की मूल भावनाओं का निर्वहन करना हमारा परम कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि देश और संस्था के उद्देश्य हमारे लिए सर्वोच्च होते है उसके लिए समर्पित रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने एकजुट  होकर विश्वविद्यालय को नैक का ए प्लस ग्रेड दिलाने में अपनी महती भूमिका अदा की है. अब अगला लक्ष्य  अब एनआईआरएफ और क्यूएस रैंकिंग जैसी संस्थाओं से बेहतर रैंकिंग प्राप्त करना है.

कार्यक्रम के पूर्व   सुरक्षाकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और उन्होंने अधिकारियों और कुलानुशासक प्रो. राजकुमार के साथ  को परेड का निरीक्षण किया । इसके साथ ही 24 जनवरी से चल रहे तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस का समापन कार्यक्रम भी हुआ.  समारोह का संचालन राजनारायन सिंह ने किया।

 

इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह,  अजीत प्रताप सिंह, बबिता सिंह प्रो .अविनाश पाथर्डीकर,प्रो वी डी शर्मा, प्रो. ए.के. श्रीवास्तव, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो मुराद अली, प्रो नुपुर तिवारी,  प्रो संदीप सिंह, प्रो संतोष कुमार,  प्रो. मनोज मिश्र, प्रो प्रमोद यादव, प्रो. गिरिधर मिश्र, डॉ. रसिकेश,  डॉ सुनील कुमार,  डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेश यादव समेत संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, कर्मचारी, विद्यार्थीगण मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.