जौनपुर। सरायख्वजा थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के एक छात्र की उपचार के दौरान मौत होने पर कॉलेज के छात्रों ने एम्बुलेंस की व्यवस्था न होने से नाराज होकर रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया है। डफ्फरपुर गांव निवासी युवक मेडिकल कॉलेज में पढाई करता था। शनिवार की सुबह करीब 9 बजे सड़क हादसे का शिकार हो गया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। भड़के छात्रों का आरोप मेडिकल कॉलेज में छात्रों के लिए एम्बुलेंस की कोई व्यवस्था नहीं है। युवक की मौत के बाद छात्रों के इस हंगामे से घंटों जौनपुर वाराणसी मार्ग बाधित रहा है। फिल्हाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मालूम हो कि यह कॉलेज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में उनके द्वारा बनवाया गया था जिसकी चर्चा आज भी होती रहती है।