श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस खड़ी ट्रक से टकराई, 15 घायल

0 14

 

 

जौनपुर। नौपेड़वा बाजार के समीप देर रात श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस खड़ी ट्रक से जाकर टकरा गई जिसमें बैठे 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी यात्री बस पर सवार होकर अयोध्या दर्शन के बाद बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में खड़े ट्रक से बस जा टकराई।

अयोध्या धाम से काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए जा रही टूरिस्ट बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी जिसमें सवार करीब डेढ़ दर्जन दर्शनार्थी घायल हो गए। रात्रि में सूचना पर पहुँची एम्बुलेंस सभी घायलों को नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल ले गयी। जहां इलाज के दौरान पांच घायलों को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

अधीक्षक डॉ. जीके सिंह ने रात्रि विश्राम व चाय पानी की ब्यवस्था करवाई।छत्तीसगढ़ के थाना बसना व थाना व ब्लॉक सरईपाली व पिथौरा ब्लॉक के अलावा बड़ौदा बाजार के 52 श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस पर सवार हो श्रद्धालु बीते 27 जनवरी को प्रयागराज स्नान के लिए निकले थे।

श्रद्धालु स्नान करते हुए अयोध्या धाम पहुँच वहां रामलला के दर्शन कर शनिवार दोपहर 1 बजे काशी विश्वनाथ धाम के लिए निकले। बस में सवार मामूली रूप से घायल आशा कार्यकत्री व गांव की सरपंच सफेदबाई पटेल ने बताई कि रास्ते में भीषण जाम के बीच रात्रि करीब बस घटना स्थल के पास पहुँची अधिकांश दर्शनार्थी नींद में सो रहें थें तभी तेज आवाज के साथ बस सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई बस में चीख पुकार मच गई। बताते है कि बस चालक को झपकी आ गयी थी। रात्रि में पीछे से आ रहें वाहन सवार लोगों ने फोन पर एम्बुलेंस को सूचना दी।

मौके पर पहुँचे एम्बुलेंस स्वास्थ्यकर्मियों ने घायलों को नौपेड़वा अस्पताल पहुचाया जहां मौजूद अधीक्षक डॉ. जीके सिंह व ड्यूटी पर मौजूद डॉ. रमाकांत यादव व फार्मासिस्ट लालजी वर्मा ने इलाज शुरू किया। चिकित्सक द्वारा गंभीर रूप से चोटिल भानुमती पत्नी मकरध्वज 40 वर्ष, कान्हा साहू पुत्र कन्दर 25 वर्ष, गोपकान्त पुत्र जगदीश 60 वर्ष जोराबाई पत्नी सियाराम 60 वर्ष एवं जोरा पत्नी कांताप्रसाद 57 वर्ष को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया। बस में सवार अन्य करीब 10को मामूली रूप से घायलों का इलाज अस्पताल पर किया गया। अधीक्षक ने बताया की सभी श्रद्धालुओं की बेड पर सोने व उनके चाय नाश्ते की ब्यवस्था कर दी गयी थी। वही थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि बस ड्राइवर को झपकी आ जाने से दुर्घटना हुई टैंकर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है सभी यात्री सुरक्षित है कुछ लोगो को हल्की चोट लगी थी इलाज कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.