अयोध्या में दलित हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार

0 71

 

यूपी के अयोध्या में धार्मिक आयोजन में गई दलित लड़की की रेप के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई जिसके बाद से यह खबर प्रदेश भर में लगते ही सत्ता पक्ष व विपक्ष एक दूसरे पर निशाना सांधना शुरू कर दिया। आरोप है कि उक्त रात दरिंदों ने 22 वर्षीय दलित लड़की की रेप के बाद तोड़ी टांगे, निकाली फिर बिना कपड़े के लाश बांध कर नाले में छीपा दिया। इस मामले को लेकर उपद्रविय तत्वों ने सपा ​सांसद के रोने को ढोंग बताते हुए मौलाना को आरोपी बताना शुरू कर दिया जबकि हत्या का खुलासा बिल्कुल नहीं हुआ था। इस मामले में सीएम योगी ने हवा में तीर चलाते हुए कहा था कि हत्यारा जरूर सपा का ही आदमी होगा। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर तरह तरह के भ्रम फैलाना शुरू कर दिया गया। हालाकि सोमवार के दिन पुलिस ने दलित लड़की की हत्या के मामले में तीन दरिंदे हरी राम कोरी, विजय साहू व दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों ने गाँव के एक स्कूल में शराब पीकर युवती की बेरहमी से हत्या की उसके बाद नाले के पास फेंक दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.