रोडवेज बस व चार पहिया वाहन की टक्कर से एक की मौत, 6 घायल

0 16

 

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर खालसा ढाबा के पास आज सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे महाकुंभ से स्नान करके प्रयागराज से अपने घर आज़मगढ़ को चार पहिया वाहन सवार लौट रहे थें जैसे ही वह सीहीपुर खालसा ढाबा के पास पहुँचे ही थें कि रोडवेज बस के सामने से टक्कर हो गई। चिख पुकार के बाद स्थानिय लोगो ने एम्बुलेंस द्वार सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जिसमें शुक्ला 54 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र की उपरचार के दौरान मृत्यू हो गई। घायलो में इंद्रावती 50 वर्ष पत्नी श्याम पाल मालती 60 वर्ष पत्नी राजाराम शत्रुघ्न 25 वर्ष पुत्र श्याम पाल अभिषेक 23 वर्ष पुत्र अनिल चौरसिया संगीता 42 वर्ष पत्नी बहादुर चौरसिया प्रिया को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए ये सभी एक ही गांव के हैं मोलनपुर अंबरपुर आज़मगढ़ के रहने वाले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.