हज़रत शेखू शाह का मनाया गया सालाना उर्स ए मुबारक

0 17

जौनपुर। हज़रत शेखू शाह बाबा का 45वां उर्स ए मुबारक शुक्रवार को बड़े ही अक़ीदत के साथ शाही पुल स्थित शेर मस्जिद में मनाया गया जहाँ उपस्थित हज़ारों लोगों ने शेखू शाह बाबा की मज़ार पर चादर पोशी व गुलपोशी करके मुल्क में अमन और शान्ति के लिए दुआएं मांगी।

उर्स का शुभारंभ सुबह 7 बजे क़ुरआन ख़्वानी से हुआ उसके बाद नमाज़ ए ज़ोहर जलसा ए सीरतुन्नबी स.अ.व.एवं नातिया मुशायरा प्रोग्राम का आयोजन हुआ जिसकी शुरुआत मस्जिद के पेश इमाम क़ारी इश्तियाक़ अहमद ने तिलावत ए क़ुरआन से किया नातिया मुशायरा में शहर व जनपद के बाहर के शायरों व नात ख्वां ने नात ए नबी का नज़राना पेश करके लोगों को मनमुग्ध कर दिया। प्रोग्राम का संचालन मोनिस जौनपुरी ने किया। जलसे को संबोधित करते हुए मौलाना अहमद रज़ा ने कहा कि हम सभी को नबी की सुन्नतों पर अमल करना ज़रूरी है तभी हम दोनों जहाँ की कामयाबी हासिल कर सकते हैं। उर्स कमेटी के अध्यक्ष व शेर मस्जिद के पेश इमाम क़ारी इश्तेयाक अहमद ने बताया कि शेखु शाह के दरबार में हर धर्म व मज़हब के लोग हाज़री देते थे और शिफ़ा पाते हैं उन्होंने बताया कि यहां उनको चाहने वाले सभी धर्मों के लोग शामिल होते हैं और अपनी अक़ीदत व मोहब्बत का नज़राना पेश करके अपनी मन्नतें और मुरादें माँगते हैं।

नातिया मुशायरा में आए हुए शायरों
ने नाते नबी का नज़राना पेश किया
इस मौके पर अहमद हफीज बनारसी,क़ारी ज़िया जौनपुरी, नासिर जौनपुरी,खलील इब्ने असर जौनपुरी, रौनक जौनपुरी,अहमद अज़ीज़ , सफ़ीक जौनपुरी, अहमद हफीज, शकील मंसूरी, अरशद कुरैशी, नसीम सिद्दीकी ,मौलाना हनीफुल क़ादरी,असीम मछली शहरी, अतीक, जीसान समेत भारी संख्या में अक़ीदत मंद उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.