जौनपुर। थाना सुरेरी पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने थाने पर पंजीकृत लूट के मुकदमें का खुलासा करते हुए चार अर्न्तजनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा कारतूस, मोटरसाइकिल, मोबाइल व नकदी बरामद करने का दावा किया है। थानाध्यक्ष सुरेरी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोमवार के दिन समय करीब 18.30 बजे छेरहटी पुलिया से कोटिया के बारी में हुए लूट से सम्बन्धित राका गैंग के शिवम चौबे पुत्र कमलेश चौबे निवासी ग्राम नीबी बौरी बोझ थाना दुर्गागंज जनपद सन्त रविदास नगर भदोही, विनय मिश्रा पुत्र ज्ञानेन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम निबी बौरी बोझ थाना दुर्गागंज जनपद भदोही, अर्पित पुत्र महेन्द्र गौतम निवासी ग्राम छनौरा पट्टी बेजाव थाना सुरियावाँ जनपद भदोही, विजय बिन्द पुत्र भगवती प्रसाद बिन्द निवासी ग्राम बरामदपुर थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज को थाना क्षेत्र में दोबारा लूट जैसी घटना को अंजाम देने की तैयारी के दौरान थाना सुरेरी व स्वाट टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए चारों लूटेरो के कब्जे से लूट के नौ हजार रुपए व थाना सिकरारा पर पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित छब्बीस सौ रूपए, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल झपटमारी का व शिवम चौबे के कब्जे से एक 315 बोर का देशी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाने पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई।