चाइनीज मांझा से बाइक सवार एक व्यक्ति का काटा गला

पत्रकार इशरत हुसैन

0 80

जौनपुर। मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में चाइनीज मांझा से बाइक सवार एक व्यक्ति का गला काटा।बताते है की इसी कोतवाली क्षेत्र के मथुरा फत्तूपुर गांव निवासी संदीप कुमार पटेल उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र वासुदेव पटेल मंगलवार शाम लगभग 5:00 बजे अपनी बाइक से किसी आवश्यक कार्य हेतु कस्बे में आया हुआ था।

काम निपटाकर वह अपने घर वापस जा रहा था कि अचानक उसके गले में चाइनीज मांझा फंस गया और उसका गला काट गया। गला काटते ही वह जमीन पर पर गिरकर तड़पने लगा। स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए जहां उसकी बिगड़ती हुई हालात को देखते हुए डॉक्टर ने जिला चिकित्सालय भेज दिया। जिला चिकित्सालय उमानाथ सिंह के डॉक्टर सलमान अंसारी ने वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया है। चिकित्सक के अनुसार उसकी हालत नाजुक बताई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.