जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के खासनपुर गांव में एक किशोरी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर लिया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उक्त गांव निवासी हवलदार सिंह की 20 वर्षीय पुत्री प्रिया सिंह शुक्रवार के दिन कीटनाशक खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।