जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र की मीरपुर मोहल्ले में दबंगों ने हमला कर आधा दर्जन से अधिक लोगों को लोहे के रॉड, लाठी और धारदार से मारकर घायल कर दिया है। घटना शुक्रवार रात्रि लगभग 10 बजे की है। इंद्रसेन सिंह ने एक मकान का निर्माण कराया था जिसमें गृह प्रवेश का कार्यक्रम चल रहा था। इसी कार्यक्रम के बड़ी संख्या में महिलाएं भी सम्मिलित रही। उसी समय एक दर्जन से अधिक लोग अपने हाथों में लाठी, डंडा और लोहे के राडॅ से हमला कर दिया। हमले में इंद्रसेन सिंह, उग्रसेन सिंह, अरविंद कुमार सिंह, दिव्यांन सिंह, राना प्रताप सिंह आदि लोग घायल हो गए। बक्सा थाना क्षेत्र के दरियागंज निवासी इंद्रसेन सिंह का कथन है कि हमलावरों ने उनके परिवार पर जानलेवा हमला करने के साथ-साथ घर के सामने खड़ी रही कारों के शीशे तथा मोटरसाइकिल भी तोड़फोड़ की गई है। इस संबंध में चौकी प्रभारी चौकिया ने बताया कि इस घटना में मारपीट गाली गलौज जान से मारने की धमकी और तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी घायलों का उपचार एवं चिकित्सकिय परीक्षण जिला अस्पताल में कराया है।