नीट छात्रा की मौत के मामले में पिता ने हॉस्टल संचालक पर लगाया हत्या का आरोप

0 84

 

यूपी के वाराणसी जवाहरनगर में स्थ्ति रामेश्वर गर्ल्स हॉस्टल में रहकर आकाश इंस्टीट्यूट से नीट की तैयारी करने वाली 17 वर्षीया छात्रा स्नेहा सिंह का फंदे से लटकी मिली लाश के मामले में 9 दिन बाद भेलूपुर थाने में सोमवार रात मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। यह कार्रवाई तकिया गोमती निवासी छात्रा स्नेहा के पिता सुनील सिंह की तहरीर पर हुई है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि बिना पोस्टमार्टम के लाश जलवा कर आरोपियों को बचाया जा रहा है।

सुनील सिंह के मुताबिक उनकी पुत्री स्नेहा सिंह हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। एक फरवरी की सुबह 7:10 बजे उन्हें बेटी स्नेहा के मौत की सूचना मिली। जब वह हॉस्टल आकर देखे तो उनकी बेटी की हत्या कर कमरे की खिड़की के सरिया में चादर और दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर लटका दिया गया था। सुनील का कहना है कि यह काम हॉस्टल संचालक रामेश्वरम पांडेय का हो सकता है। इस संबंध में भेलूपुर इंस्पेक्टर विजय नारायण मिश्र का कहना है कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। आगे आने वाले तथ्यों के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.