जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के फत्तुपुर गांव में सोमवार रात्रि लगभग 10 बजे कार की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। इसी गांव के निवासी सुरेश कुमार यादव पुत्र राम दवर यादव उम्र लगभग 44 वर्ष चाय पीकर सड़क पार कर रहें थें। उसी समय तेज गति से आई हुई फॉर्च्यूनर कार ने टक्कर मार दिया। कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल सुरेश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना करने वाली कार को पुलिस ने चालक समेत पकड़ लिया है।