जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के अरूववा गांव के पास बाइक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार शाम लगभग 6 बजे घटित हुई है। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुजरा गांव निवासी संतलाल 65 वर्ष अपनी रिश्तेदारी में गया हुआ था। वापस लौटते समय बाइक की चपेट में आ गया। बाइक की चपेट में आने से मौके पर ही इसकी मौत हो गई। दूसरी तरफ बताया गया है कि जिस बाइक से यह दुर्घटना हुई है वह बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया है क्योंकि बाइक सवार इतनी रफ्तार में था कि वह अपनी बाइक को कंट्रोल नहीं कर सका। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।