जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के संग्राम बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक संजय सिंह ने पुलिस पर पूरे परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की चेतावनी दी है। प्रबंधक ने कहा है कि न्याय नहीं मिला तो पूरे परिवार के साथ मैं आत्महत्या कर लूंगा। उन्होंने मंगलवार को कडेरेपुर में स्थित एक निजी विद्यालय में पत्रकार से बातचीत में कहा कि साहिल सिंह हत्याकांड में उनके छोटे भाई सुधीर सिंह सुड्डू (जो 15 वर्ष से अलग रह रहे हैं) उनसे मेरा कोई संबंध नहीं है। साहिल सिंह हत्याकांड में उनके भाई आरोपी हैं। जिनकी तलाश में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ महराजगंज रोड स्थित मेरे आवास पर पहुंचे। इस दौरान परिजनों से दुर्व्यवहार किया। प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि प्रबंधक के सगे भाई हत्याकांड में आरोपी हैं व न्यायालय से उनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हो चुका है। जिनका बचाव प्रबंधक द्वारा किया जा रहा है। प्रबंधक द्वारा पुलिस प्रताड़ना का आरोप निराधार है।