पुलिस पर लगा श्रद्धालुओं से अभद्रता व गाली-गलौज का आरोप

0 8

 

यूपी के जिला सुलतानपुर में खाकी की दबंगई का वीडियो सामने आया है। पुलिस पर अयोध्या जा रहें श्रद्धालुओं से गाली-गलौज करते हुए अभद्रता का आरोप लग रहा है। कूरेभार एसओ शारदेंदु दुबे पर श्रद्धालुओं से हाथापाई करने का भी आरोप है। आरोप है कि गोसाईंगंज क्षेत्र में श्रद्धालुओं की पलटी हुई बस की घटना में ग्रामीण मदद करने के लिए पहुंचे हुए थें कि मोतिगरपुर डायल 112 के सिपाही ने उनसे अभद्रता करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि खाकी का प्रतिदिन ऐसा चेहरा सामने आते हुए देखा जा सकता है। पुलिस मीडिया सेल ने कूरेभार की घटना को लेकर जानकारी दी। वाहन व उसके स्वामी द्वारा जानबूझकर गलत साइड से गाड़ी लाकर राजमार्ग को अवरुद्ध किया गया। इस कारण अन्य यात्रियों, स्कूली बच्चों,महिलाओं एवं श्रद्धालुओं को अत्यधिक परेशानी हो रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.