जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के पास हाईवे पर वाराणसी से दर्शन करके अयोध्या दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं की मिनी बस व डंपर की जोरदार टक्कर में ड्राईवर समेज दो की मौत व 9 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। मालूम हो कि श्रद्धालु वाराणसी से दर्शन के लिए अयोध्या जा रहें थें कि हाईवे के पास पहुंचते ही ड्राइवर को नींद की छपकी लग गई और वह खडी डंपर में पिछे से टक्कर मार दिया जिसमें ड्राइवर समेत दो की मौत हो गई। फिल्हाल ड्राइवर और उसके सहायक का नाम नहीं मिल पाया है। सभी घायल पंजाब प्रांत के फ़ालिका ग्राम के निवासी बताये जा रहे हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।