स्नेहा कुशवाहा को न्याय दिलाने के लिए प्रयागराज में छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च

0 33

 

वाराणसी में नीट की छात्रा स्नेहा कुशवाहा की हत्या के मामले को लेकर बिहार से लेकर यूपी के कई स्थानों पर लोग कैंडल मार्च निकाल कर न्याय दिलाने की मांग करते हुए नजर आ रहें हैं। नेहा को न्याय दिलाने के लिए प्रयागराज में छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल कर न्याय की गुहार लगाई है। बीते कुछ दिनों पहले नीट की छात्रा स्नेहा कुशवाहा वाराणसी के एक हॉस्टल में फंदे से लटकती हुई लाश पाई गई थी जिसके बाद स्नेहा के परिजनों ने रेप और हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों को पुलिस द्वारा बचाने का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की रेप के बाद हत्या हुई और बिना हम लोगों की परमिशन के हमारी बेटी की लाश को जला दिया गया ताकि सबूत मिट जाए। यह खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर स्नेहा को न्याय दिलाने के लिए लोग एकत्रित हुए जा रहें हैं। एक विडियों में स्नेहा की मां ने रोते हुए बताया कि सरकार बेटी बचाव और बेटी पढाओ का नारा देती है लेकिन मेरी बेटी बिना पढे ही हमसे दूर चली गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.