शबे बरात 14 शाबान की मुनासिबत से आमाले निम ए शाबान अन्जाम दिए गए

0 35

 

जौनपुर। शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ में हर साल की तरह इस साल भी शबे बराअत की मुनासिबत से आमाले निम ए शाबान मोमनीन ने अन्जाम दिए नमाज़े व दुआएं पढ़ी फिर हुज्जत उल इस्लाम मौलाना महफूज़ुल हसन खां साहब इमामे जुमा शहर व प्रिंसिपल जामिया इमानिया नासिरया जौनपुर ने शबे बराअत की अहमियत पर रोशनी डाली शबे 15 शाबान विलादते इमामे ज़माना अलैहिस्सलाम की मुनासिबत से महफ़िल को मौलाना महफूज़ुल हसन खां साहब ने ख़ेताब करते हुए इमामे ज़माना अलैहिस्सलाम की विलादत (जन्मदिन )की मुबारकबाद मोमनीन को पेश की इमामे ज़माना अलैहिस्सलाम की हयात उनके ज़हूर की आलामात को बयान किया ,उन्होंने ग़ैबते इमाम अलैहिस्सलाम में मोमननीन की ज़िन्दग़ी कैसी होनी चाहिए इस पर रौशनी डाली और आख़िर में इमामे ज़माना अलैहिस्सलाम के ज़हूर की दुआ की नमाज़े फजर (सुबह) हुज्जत उल इस्लाम मौलाना महफूज़ुल हसन खां साहब की इक़्तेदा (क़यादत) में मोमनीन ने बाजमाअत अदा की इसके बाद इमामे ज़माना अलैहिस्सलाम की विलादत 15 शाबान का क़दीमी जुलूस शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर से इमामे जुमा मौलाना महफूज़ुल हसन खां साहब की क़यादत ( नेतृत्व) में निकलकर शाही पुल तक गया जहां पर मोमनीन व मोमेनात नज़रो नियाज़ करके दरिया ए गोमती में अपना अपना अरीज़ा डाला इस मौके पर शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर के मुतवल्ली/ सचिव शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने मोमनीन को मुबारकबाद पेश उन्होंने देश और क़ौम की खुशहाली की दुआएं की कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका नासिर रजा गुड्डू, अहमद एवं संस्था के सदस्यों की राही शिया जामा मस्जिद प्रबंध कमेटी ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका परिषद का शुक्रिया अदा किया एवं शबे बराअत के मौके पर मुसलमानों के सभी वर्गो ने शहर की विभिन्न मस्जिदों में नमाज़े अदा की और विभिन्न क़ब्रिस्तानों में जाकर अपने अपने मरहुमीन की कब्रों पर फातेहा ख़ानी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.