प्रयागराज। महाकुंभ के आयोजन के बीच प्रयागराज जिले के मेजा में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 10 तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार, यह हादसा प्रयागराज-मीरजापुर हाईवे पर शुक्रवार रात करीब दो बजे हुआ। एक बस और तीर्थयात्रियों से भरी बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सभी यात्री छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे और वे त्रिवेणी संगम स्नान के लिए जा रहे थे।
बस में सवार 19 अन्य तीर्थयात्री भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। ये सभी यात्री संगम स्नान के बाद वाराणसी की ओर जा रहे थे और मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।