बच्चों के भोजन लिए मिल रहे रिफाइन तेल की हो रही काला बाजारी

0 84

 

जौनपुर। गौराबादशाहपुर क्षेत्र में आंगनबाड़ी द्वारा बाल विकास व पुष्टाहार में मिल रहे रिफाइन तेल की काला बाजारी हो रही है। ज्ञात हो कि धर्मापुर ब्लाक के गजना गांव में एक शादी समारोह में बाल विकास पुष्टाहार में बच्चों के भोजन बनाने के लिए मिलने वाला रिफाइन तेल का काला बाजारी का मामला सामने आया है। गजना गांव में शादी समारोह में करीब आधा किलो का 15 पैकेट का इस्तेमाल किया गया। यह पैकेट गजना गांव के किसी आगनवाड़ी केन्द्र से लिया गया है। आंगनवाड़ी केन्द्र द्वारा सीधे सीधे बच्चों के पुष्टाहार पर डाका डाला जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा अक्टूबर माह से दिसम्बर माह तक का बाल विकास पुष्टाहार पर किसी कारण रोक लगी थी। जनवरी में अक्टूबर और नवम्बर का बाल विकास पुष्टाहार का उठान हुआ जो जनवरी माह में केवल कुछ केन्द्रों द्वारा अक्टूबर माह का प्रथम सप्ताह में वितरण किया गया। नवम्बर माह का खाद्दान नहीं बंटा जिसका जीता जागता सबूत यह फोटो बया कर रहा है। ऐसे भ्रष्ट लोगों पर कारवाई की मांग लोगों ने जिलाधिकारी से की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.