जौनपुर। थाना कोतवाली के चौकी पुरानी बाजार क्षेत्र के मोहल्ला चीनी गोदाम के पास विगत दिनों एक गड्ढे में युवक की लाश बरामद हुई थी जिसमें पुलिस ने एसपी के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी कोतवाली क्षेत्र के मुक्ति मोहल्ला निवासी मोहम्मद अहमद पुत्र अब्दुल गफूर ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया कि 12 जनवरी दिन रविवार शाम लगभग 7:30 बजे उनका पुत्र सिराज अहमद अपनी स्कूटी लेकर पत्थर वाली मस्जिद हमाम दरवाजा के पास खड़ा था कि उसी समय हमाम दरवाजा निवासी आकाश कुमार पुत्र मुन्ना उसके पास आकर अपने साथ लेकर चला गया कुछ घंटे बाद सेराज की स्कूटी घर पर लाकर खड़ी कर दिया। उससे जब पूछा गया तो वह बिना कुछ बताएं चला गया। लड़के के गायब होने को लेकर पूरा परिवार रात भर हलकांन रहा। दूसरे दिन उसकी लाश चीनी गोदाम के पास पानी के गड्ढे में मिली। पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर एक नामजद तथा दूसरे अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।