जौनपुर। बड़ागांव थाना क्षेत्र के कठिरांव इलाके में करीब 15 दिन पूर्व में हुई मारपीट में घायल युवक की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने हाईवे पर युवक की लाश रखकर चक्काजाम कर हंगामा किया। युवक 15 दिन पहले मारपीट में घायल हुआ था जिसका इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा था। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर युवक की लाश को रखकर चक्काजाम करते हुए हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के परिजनों को समझाया और जाम को खुलवाया तब जाकर जाम समाप्त हो पाया है।