जौनपुर। कोतवाली थानाक्षेत्र के ख्वाजगी टोला सिपाह निवासी युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है। मालूम हो कि इसी क्षेत्र के ख्वाजगी टोला सिपाह निवासी सतीश सेठ का पुत्र राम प्रताप सेठ उर्फ राज उम्र 24 वर्ष सोमवार की रात्रि को लगभग 1 बजे सगाई के कार्यक्रम से स्कूटी से अपने घर को लौट रहा था कि रास्ते में लाइन बाजार क्षेत्र के विशेश्वरपुर चौराहे के पास खडी ट्रक में जाकर भीड गया जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। सुचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस द्वार जिला अस्पताल लाया जहां पर डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।