जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के उंचनी गांव में पिकअप की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि मायके पक्ष के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उक्त गांव निवासी संजय कुमार पाल की पत्नी नीलम पाल उम्र लगभग 35 वर्ष रविवार शाम लगभग 7 बजे घर से कुछ दूरी पर थी कि उसी समय पेट्रोल पंप के पास पिकअप की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह कथन मृतका के ससुराल वालों का है। दूसरी तरफ मायके से आए पिता भूलन पाल का आरोप है कि उसकी पुत्री को ससुराल के लोग इधर दो वर्षों से काफी प्रताड़ित किया करते थें और ज्ञान से मारने की धमकी भी दिया करते थें। उनके लड़की की हत्या करके दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना में जितना मुंह उतनी बातें कहीं जा रही है।