जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने घर से स्कूल के लिए निकली 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थियों में लापता हो गई है। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी घर से 13 फरवरी को सुबह 9 बजे घर से निकल कर स्कूल गई हुई लेकिन देर शाम तक जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी जिसके बाद भी छात्रा नहीं मिल सकी तो परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। बीते पांच दिनों से नाबालिग छात्रा का अभी तक पता न चलने से परिजन काफी परेशान हैं। फिल्हाल इस मामले में पुलिस प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।