अयोध्या से लौट रहे बिहार के तीर्थयात्रियों की बोलेरो पलटी

0 22

 

जौनपुर। सिंगरामऊ क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बछुआर गांव के पास हाईवे पर सुबह करीब 10:30 बजे बिहार से अयोध्या दर्शन कर लौट रहे तीर्थ यात्रियों की बोलेरो खाई में जा गिरी।

जय नंदन कुमार अपने परिवार के साथ अयोध्या से मिर्जापुर की यात्रा कर रहे थे। बछुआर गांव के पास उनकी बोलेरो को बचाने के लिए चालक ने अचानक सामने से जा रहे गिट्टी से लदे अनियंत्रित डंपर से बचने का प्रयास किया। स्टीयरिंग घुमाते समय गाड़ी असंतुलित होकर हाईवे से नीचे खाई में जा गिरी।।।हादसे में दावत थाना, बिहार के निवासी संजय कुमार सिंह, डॉक्टर राजेश कुमार सिंह, गोरख सिंह, जय नंदन कुमार सिंह, सुनीता देवी, चंचल देवी, गीता देवी, संजू देवी और मंजू देवी घायल हो गए। सौभाग्य वश किसी को गंभीर चोट नहीं आई ।

स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर यात्रियों को बोलेरो से बाहर निकाल और 1033 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.