जौनपुर। गौराबादशाहपुर पुलिस टीम ने अपहरण व पाक्सो एक्ट के मामले में एक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। थानाध्यक्ष फूलचन्द मय पुलिस टीम ने थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 32/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएस व 16/17 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित नामजद युवक सौरभ राजभर पुत्र स्व रमेश राजभर निवासी आरा थाना गौराबादशाहपुर उम्र करीब 21 वर्ष को मंगलवार के दिन मुखबिर की सूचना के आधार पर चौकी धरसण्ड मोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय किया।