जौनपुर। गौराबादशाहपुर के बारी गांव में मंगलवार को सफाई करते समय नाली में गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। इसी थाना क्षेत्र के तारा उमरी गांव निवासी मोती राम उम्र 35 वर्ष मंगलवार की शाम 5 बजे पास के ही गांव बारी में नाली की सफाई कर रहा था कि उसी समय वह अचानक नाली में गिर गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए उसे सीएचसी चोरसंड भेजवाया जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के मुताबिक मृतक को मिर्गी का दौरा आता था जिसका इलाज चल रहा था। मिर्गी के दौरे से ही नाली में जा गिरा और उसकी मौत हो गई।