अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मामा-भांजे की मौत

0 184

 

 

जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के जमदहा गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार मामा भांजे की मौत हो गई है। यह दुर्घटना मंगलवार रात्रि लगभग 8:30 बजे की है जमदहा गांव के ही सुभाष चंद्र बिंद के का 16 वर्षीय पुत्र सत्यम बिंद अपने मामा गुलशन बिंद 23 वर्ष पुत्र जोखन बिंद निवासी सुघरपुर थाना दीदारगंज के साथ बाइक से कहीं निकले हुए थे। गांव के पास ही स्थित एक मस्जिद के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से दोनों की मौत हो गई। गुलशन मंगलवार की दिन ही एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए अपने बहन के यहां आए हुए थे। पार्टी समाप्त होने पर मामा भांजे किसी काम से घर से निकले। बर्थडे पार्टी के बाद बुधवार को यह लोग बरच्छा चढ़ाने के लिए कहीं जाने वाले थें कि उसके पूर्व में ही यह मौत के मुंह में समा गए। जैसे ही यह खबर घर पर पहुंची जहां बर्थडे पार्टी की खुशियां मनाई जा रही थी वहां मातम सा छा गया। घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी जैसे ही यह गांव में पहुंची पूरे गांव में कोहराम मच गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.