कार प्लेटफार्म पर चढाकर दो युवकों ने हुड़दंग मचाते ​हुए की महिला से अभद्रता

0 29

 

 

जौनपुर। शाहगंज में शराब के नशे में दो युवकों ने अपनी चार पहिया वाहन को प्लेटफार्म पर चढाकर महिला से अभद्रता करते हुए खूब हुड़दंग मचाया। मामला बुधवार का बताया जा रहा है जहां स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक के पास शराब के नशे में दो युवक योगेश तिवारी और विमल सिंह अपनी अर्टिगा वाहन प्लेटफार्म पर ही चढ़ा दिया। जब अन्य यात्रियों ने रोकने की कोशिश की तो उसमें सवार थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर निवासी योगेश तिवारी व विमल सिंह उनसे उलझ गयें। उस दौरान दोनों युवकों ने एक महिला से भी अभद्रता किया। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस की आरपीएफ और जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और नशे में धुत हंगामा कर रहें दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आरपीएफ थाने गई। आरपीएफ प्रभारी ने बताया की दोनों युवक अर्टिगा वाहन को प्लेटफार्म पर चढ़ाकर हुड़दंग मचा रहें थें। फ़िल्हाल रेलवे की जीआरपी पुलिस रेलवे की सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.