जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर गांव निवासी एक आभूषण व्यवसायी प्रदीप सोनी पर अपने प्यार के जाल में फंसाकर शादी के बाद मकान और जमीन अपने नाम करवाने के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप जैसी घटना को अंजाम दिया उसके प्राईवेट पार्ट को जलती हुई सिगरेट से जला दिया। पीड़िता का आरोप है कि 27 अक्टूबर 2024 की देररात वह घर में सो रही थी कि अचानक प्रदीप सोनी अपने भाई प्रमोद और दो अन्य अज्ञात लोगों के साथ घर के घुस गया और दरवाजा बंद करके धारदार कैंची से धमकाते हुए निर्वस्त्र करके चारों आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने सिगरेट से उसे जलाते हुए उसके बेटे को चार पहिया वाहन से कुचलकर मारने की धमकी भी दी। दरिंदे का जब इतने से मन नहीं भरा तो उसने महिला और उसके मासूम बच्चों घर से निकाल दिया। लेकिन हैरत की बात यह है कि अभी तक किसी भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं और मामले को उलझाने में लगे हुए है। साथ ही महिला का आरोप है कि दरिंदे उसे जान से मारने की धमकी दे चुके हैं अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो आगे वह बड़ी घटना को अंजाम देने में नहीं चूंकेगें। पीड़िता का आरोप है कि घटना के बाद वह पुलिस से शिकायत करने के लिए चक्कर लगाती रही लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने के बजाय थाने के अंदर पीड़िता को आरोपियों से एक लाख 50 हजार में जबरन सुलहनामा लिखाकर मामले को दबाने की कोशिश की। खबरों के मुताबिक प्रदीप सोनी का भाई ग्राम विकास अधिकारी है और साथ किसी विधायक के दबाव में सुनवाई न होने का भी आरोप लगा है। फिल्हाल गिरफ्तारी न होने के कारण महिला न्याय के लिए दर दर भटक रही है। यह घटना जांच का विषय है।