अवैध ढंग से कब्जे को रोकने के लिए कायस्थ पाठशाला सोसाइटी ने सौंपा ज्ञापन

0 37

 

जौनपुर। कायस्थ पाठशाला सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी ने गिरीशचंद्र श्रीवास्तव ने हाईवे के किनारे की जमीन को अवैध ढंग से कब्जा किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। मौजा हुसैनाबाद परगना हवेली सदर-जौनपुर में स्थित संस्था कायस्थ पाठशाला सोसाइटी बीआरपी इण्टर कालेज की जमीन ग्राउण्ड के पश्चिमी छोर पर हाईवे के किनारे की जमीन को आराजी 28व नं058 का बताकर अवैध ढंग से कब्जा करने से रोकने के सम्बन्ध जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।

आरोप है कि संस्था कायस्थ पाठशाला सोसायटी जौनपुर का गाउण्ड ग्राम हुसेनाबाद में स्थित है जिसका पश्चिमी छोर गोरखपुर जौनपुर राजमार्ग पर है, जिस पर संस्था काबिज दाखिल है। संस्था द्वारा संचालित विद्यालय बी०आर०पी० इण्टर कालेज जौनपुर है। जो 105 वर्ष पुरातन विद्यालय है। सस्था के ग्राउण्ड पर हमेशा सरकार की योजनाओं के कार्यक्रम प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम भी आयोजित होते रहते हैं और लोकसभा विधानसभा व स्थानीय निकाय के चुनाव कार्यक्रम सम्पादित कराये जाते हैं। तथा हाईवे के रास्ते पोलिंग पार्टियां भी रवाना की जाती है। एक व्यक्ति गजेन्द्र मोहन अस्थाना पुत्र स्व० चन्द्र मोहन अस्थाना निवासी उमरपुर (शास्त्रीनगर) थाना क्षेतवाली नं09839378811 द्वारा हल्का लेखपाल विकान्त चौहान से आराजी नं० बताकर नाप करायी गई और फर्जी बैनामा सोनी सेठ पत्नी मुकेश खंड निवासी बजरंग ग्रत्ट्रांताकतला) थाना कोतवाली एवं साधना देवी पत्नी नारायण कान्त निवासी बदलापुर खुर्द थाना-बदलापुर को बेनामा करके औध ढंग से कब्जा का प्रयास किया गया।

जबकि उनकी यह आराजी नं० 28 व नं058 हाइवे में अधिग्रहित की जा चुकी है, जो नापी कराकर अपने हेली मेली मदगार लोगों की भीड लेकर दिनांक 30.11.2024 को विद्यालय सम्पत्ति पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया है। और इसी सिलसिले में संस्था विद्यालय प्रशासन को जान माल की धमकी देते हुए अवैध ढंग से जगह जगह वेलर लगा कर अवरोध उत्पन्न किया गया है जिसके कारण सस्था/विद्यालय की सम्पत्ति को घोर नुकसान पहुंचा है तथा हाईवे से रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है। हल्का लेखपाल के इस गलत कृत्य से सस्था/विद्यालय की सम्पत्ति का पोर नुकसान हुआ है। इस बाबत जिलाधिकारी जौनपुर, एस०डी०एम० सवर जीनपुर को तीन प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसपर संज्ञान लेते हुए अवैध कब्जे के कार्य को जिला प्रशासन द्वारा रोक दिया गया। लगभग दो माह तक कार्य बन्द रहा। तीन बार एस.डी.एम. सदर ने नायब तहसील दार के साथ टीम बनावकर आराजी विपक्षीगण की नम्बर की नाप कुरायी गयी. जिसमें मात्र 2 मीटर फिर 4 मीटर फिर. ३ मीटर फिर 2 मीटर फिर मीटर को क्रम में जमीन नाप में निकाली गई और संस्था विद्यालय की जमीन इसी आकार में कब्जा कराने का प्रयास करके रास्ता हाइवे से अवरूद्ध करा दिया गया। इसी आकार हुसेनाबाद मौजे (शहरी) में तीन तरह का नक्शा हलका लेखपाल के पास है और जरूरत के लिहाज से उपयोग में लाया जाता है। तथा अवैध कब्जा कराने का असफल प्रयास भी किया जाता है और कराया भी जा रहा है। आरोप यह भी है कि विपक्षीगण का कार्य गुंडई के बल पर कराया जा रहा है जिसे तत्काल रोकने की मांग की गई है। नकों में फर्जीवाड़ा किया गया है। संस्था विद्यालय अपनी ही जमीन में बाउण्ड्री बना है गेट लगाने हेतु कार्य हुआ है। भू-माफिया की सह से उक्त लोग (विपक्षीगण मौवो पर आकार अमादा फौजदारी हो कर कार्य अवरूद्ध करा दिया संस्था/विद्यालय की सुरक्षा आवश्यक है। सोसायटी ने न्याय की गुहार लगाते हुए संस्था / विद्यालय के ग्राउण्ड की तुक्षा की दृष्टि से गेट का कार्य अवरूद्ध करने से विपक्षीगण को रोके जाने तथा जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.