जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के घूसेरा गांव में विवाहिता महिला ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर लिया है। उक्त गांव निवासी अजय कुमार पटेल की 34 वर्षीय पत्नी आरती पटेल ने शुक्रवार शाम लगभग 6:00 बजे अपने घर में राखी कीटनाशक की दवा का सेवन कर लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तब उसे उपचार के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की शादी वर्ष 2006 में हुई थी इसका मायका बरसठी थाना क्षेत्र ग्राम मनीपुर में बताया गया है। घटना का कारण पारिवारिक कलह बताई गई है।