जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाली किशोरी ने युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना का विवरण कुछ इस प्रकार है कि इस युवती की अतिकुर नामक युवक से फोन पर अक्सर बातचीत होती रही। फोन पर ही उससे दोस्ती हो गई और वह इसके घर आने जाने लगा इसी बीच युवक का एक दोस्त भी साथ में आने जाने लगा। अतिकुर पुत्र अज्ञात ग्राम कुटिला जनपद आजमगढ़ में इस युवती से शादी का झांसा देकर कई बार इसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। युवती द्वारा जब शादी की बात की जाती तो अतिकुर इधर-उधर की बात कर शादी की बात को टाल दिया करता था। किशोरी द्वारा जब इसकी शिकायत उसके साथी से किया तो उसने भी से गाली देते हुए भला बुरा कहा। कोतवाली पुलिस ने युवक और उसके साथी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है.