जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला ओलंदगंज में स्थित एक होटल में गोद भराई के कार्यक्रम में लड़का लड़की पक्ष आपस में भिड़ गए। घटना रात्रि लगभग 10:30 बजे की है मोहल्ला रूहट्टा निवासी एक श्रीवास्तव परिवार अपनी लड़की की गोद भराई का कार्यक्रम चल ही रहा था। दूसरी तरफ विनोद कुमार श्रीवास्तव निवासी बारी गांव थाना बरसठी अपने पुत्र विवेक और बाकी रिश्तेदारों के साथ होटल में आए हुए थें और उसी की गोद भराई का कार्यक्रम रहा। इसी बीच लड़के पक्ष द्वारा कुछ इस तरह की हरकत की गई जिसके कारण दोनों में विवाद हो गया। इस घटना में घायल राकेश कुमार श्रीवास्तव उनकी पत्नी पूनम श्रीवास्तव बहुत संजना श्रीवास्तव सास स्नेह लता पत्नी वीर नारायण अस्थाना तथा राकेश का पुत्र ऋषभ कुमार श्रीवास्तव भी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का चिकित्साकिया परीक्षण और उपचार जिला अस्पताल में कराया है। घटना की जानकारी होने पर चौकी प्रभारी सरायपोखता सुनील कुमार यादव सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस हंगामे से दुखी होकर लड़की पक्ष ने शादी इंकार कर दिया।