कन्द्र व्यस्थापक बोले— नियम के अनुसार ही होती है जांच
सोशल साइट पर सूचना वायरल होते ही मचा हड़कम्प
खेतासराय, जौनपुर। सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली में प्रथम पाली में हाईस्कूल की परीक्षा में सोमवार को नक़ाब हटाकर छात्राओं की तलाशी होने पर 4 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। स्वजन उन्हें लेकर वापस लौट आये। केन्द्र व्यस्थापक ने रूटीन जांच बताकर मामले से पल्ला झाड़ दिया।
जानकारी के अनुसार सुबह प्रथम पाली में हिंदी की परीक्षा से पहले सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली पर छात्राओं को गेट के अंदर एक कक्ष में ले जाकर नकाब उतारकर चेकिंग के बाद परीक्षा कक्ष में जाने दिया जा रहा था। बहुत सी छात्राएं इन नियमों का का पालन करते हुए अंदर चली गईं। 4 छात्राओं ने इस पर आपत्ति जता दी। और नकाब उतारने से इनकार कर दिया। इस पर गेट के बाहर खड़े परिजन उन 4 छात्राओं को घर वापस ले कर चले गये।
इस बाबत पूछे जाने पर केंद्र व्यवस्थापक दिनेश चंद्र गुप्ता का कहना है कि बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व नियमों का पालन कराया जा रहा था। एक परिवार की 4 छात्राओं द्वारा नियमों का पालन करने से इनकार करने पर वापस चली गई।
उधर इस प्रकरण की जानकारी सोशल साइट्स के माध्यम से हुई तो यूजरों ने स्कूल प्रबंधन के प्रति अलग-अलग प्रतिक्रिया देकर ग़ुस्से का इज़हार कर रहे है। वहीं कुछ यूज़र्स यह भी कह रहे हैं कि बोर्ड के नियमावली को पालन करना चाहिए। भविष्य को इस तरह दांव पर नहीं लगाना चाहिये।