सरायख्वाजा नहर में पानी न आने से परेशान किसान

0 9

 

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र से कई नहरे व माईनर में पानी न आने से गेहूं की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है। फासले सुख रहे हैं, जिसके लिए किसान परेशान है और शासन से भी इसकी ऑनलाइन शिकायत की हैं।

बता दें की शारदा सहायक खंड 32 नहर सरायख्वाजा क्षेत्र से होकर गुजरती है, जिसमें पानी तो छोड़ा गया लेकिन वह पानी किसानों के कुलावे तक नहीं पहुंचा और विगत एक सप्ताह पूर्व दो दिन पानी आने के बाद फिर नहर बंद हो गई। जिससे चलते किसानों के गेहूं की फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है । जिससे किसान परेशान है इसके लिए कुकुदीपुर निवासी किसान सुदर्शन यादव ने नहर विभाग से ऑनलाइन शिकायत की और बताया कि हमारे फसले सुख रही हैं। देवकाली के हीरालाल का कहना है बिजली भी समय से कम आती है जिसके चलते नहर पर उम्मीदें थी वह भी सूख रही है। किसान गामा शंकर, रामानंद शेखर, सिकंदर लाल का भी यही कहना है। नहरो में पानी न आने से गेहूं की फसलों की सिचाई नहीं हो पा रही है ।इस बारे में नहर विभाग के बेलदार रामनाथ का कहना है कि ऊपर से ही पानी कम आ रहा है कुछ पानी महाकुंभ में स्नान के लिए भी भेजा गया था। जल्दी ही नहर में पूरा पानी आएगा और फसलों की सिकाई होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.