जौनपुर। बोर्ड परीक्षा को देखते हुए 28 फरवरी को कपड़े जूता चप्पल आदि सामग्री की लगने वाली सेल का स्थान बदलने का पुलिस प्रशासन मूड बना रहा है। 28 फरवरी को लगने वाली सेल्स के कारण पूरा शहर जहां अस्त व्यक्त हो जाता है। वही इस सेल्स नगर में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहता है और चोर उचक्कों की चांदी कट जाती है। एक तरफ जाम की समस्या दूसरी तरफ बोर्ड की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर कोतवाल मिथलेश कुमार मिश्रा ने उच्च अधिकारियों को शहर में उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगतकर दिया है। जिस पर विचार किया जा रहा है कि किसी बड़े मैदान में कपड़े की सेल लगे जिसके कारण शहर में लगने वाले जाम से से जनता को जाम और उनके साथ होने वाली छोटी-मोटी घटनाओं के राहत दी जा सके। 28 फरवरी को लगने वाली इस सेल से एम्बुलेंस रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने वाली यात्री व अन्य लोगों को बड़ी अशुद्ध होती है।