जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के टोल टैक्स के निकट मंगलवार सुबह दो ट्रकों की भिड़ंत में एक खलाशी की मौत हो गई। दुर्घटना सुबह लगभग 8 बजे की है एक ही दिशा में तेज रफ्तार से जा रही दो ट्रक में आगे चल रही ट्रक चालक ने एका एक ब्रेक मार दिया जिसके कारण पीछे से आ रही ट्रक सामने वाली ट्रक में भिड़ गई। पीछे की ट्रक में बैठे खलासी शेर बहादुर यादव उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र जिलाजीत यादव निवासी ग्राम कटघरा थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक और स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल खलासी को जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक खलासी के घर के लोग भी जानकारी होने पर पहुंच गए हैं।