जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में ट्रक की चपेट में आए साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव निवासी राधेश्याम 70 वर्ष सोमवार शाम लगभग 7 बजे अपनी साइकिल से बाजार सामान लेने गए हुए थे। अपना कार्य निपटाकर घर वापस लौट रहे थे कि सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।