जौनपुर। मछलीशह थाना कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की सुबह 9 बजे अपनी साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा चार पहिया वाहन की चपेट में आने से घायल हो गई है। इसी थाना क्षेत्र के खजुरहट ग्राम निवासी छात्रा नेहा अपने घर से निकल कर कोचिंग के लिए जा रही थी कि जलालाबाद गांव के पास प्रयागराज की तरफ से आ रही चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गई। स्थानीय चिकित्सकों ने छात्रा की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।