जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के लखनीपुर पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की रात तेरहवीं का भोजन कर घर जा रहें छह किशोर कार की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गए। इसी गांव में मंगलवार की रात्रि तेरहवी का कार्यक्रम था। उसी में शामिल होने गए युवक रात में प्रसाद ग्रहण करने के बाद वापस घर जा रहे थे। लखनीपुर पेट्रोल पंप के पास सभी युवक पहुंचे थे उसी समय तेज गति से आयी कार दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में किनारे से चल रहे युवको को धक्का मार दी। कार की चपेट में आने से सभी युवक घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना होते ही स्थनीय लोग भागकर मौके पर पहुंच गए। कार के धक्के से घायल चुरावनपुर गांव निवासी 17 वर्षीय शिवम पुत्र आशीष, 15 वर्षीय विकास पुत्र विनोद, सुजियामऊ गांव निवासी 18 वर्षीय शुभम पुत्र विकास एवं राजा पुत्र अनिल निवासी सुजियामऊ सहित कुल छह लोग घायल हो गए। घायलों को नौपेड़वा सीएचसी भेज दिया गया जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. आलोक रघुवंशी ने बेहतर उपचार के लिए घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सक ने गम्भीर रूप से घायल शिवम को बुधवार की सुबह बीएचयू रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने वाहन व चालक को कब्जे में ले लिया है।