जौनपुर। केराकत पुलिस टीम ने थाने पर पंजीकृत मामले का खुलासा करते हुए चोरी की एक टैबलेट और एक एलईडी टीवी के साथ बुधवार की रात समय करीब 1 बजे रात्रि को अहन तिराहे के पास से तीन चोर अजीत सरोज उर्फ विक्की पुत्र गोरखनाथ निवासी ग्राम अहन सोनखरी थाना केराक, अमृतलाल सरोज पुत्र रामबचन सरोज निवासी बालेमऊ थाना गौराबादशाहपुर, सौरभ सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी ग्राम बेलाँव थाना केराकत को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय किया।