जौनपुर। में होली और जुमा की नमाज़ के एक ही दिन होने के मद्देनज़र शाही अटाला मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जावेद महमूद ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। उन्होंने आज रविवार को दूरभाष पर वार्ता करते हुए सूचना दिया कि 14 मार्च को होली के दिन शाही अटाला मस्जिद में जुमा की नमाज़ का समय बदल दिया गया है। शाही अटाला मस्जिद में जुमा की नमाज़ 14 मार्च को होली के दिन दोपहर 1:30 बजे अदा की जायेगी पहले नमाज़ ए जुमा 1:00 बजे अदा की जाती थी।
मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन एडवोकेट ने जौनपुर के सभी इमामों एवं मस्जिद कमेटियों से अपील की है कि मिली-जुली आबादी वाली मस्जिदों में भी नमाज़ का समय बदला जाए। उन्होंने कहा कि यह फैसला इसलिये ज़रूरी है ताकि शहर में अमन-शांति और भाईचारा बना रहे। उन्होंने विशेष रूप से व्यस्त और संवेदनशील इलाकों में नमाज़ के समय में बदलाव को लागू करने पर ज़ोर दिया है।
सेंट जोसेफ़ ग्रुप ऑफ़ स्कूल के चेयरमैन डॉ.नोमान खान ने दोनों समुदायों से अपील की है कि वे अपने-अपने त्योहार को शांतिपूर्वक मनाएं। उन्होंने कहा कि दोनों समुदायों के बीच त्योहारों को लेकर कोई मतभेद नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने जौनपुर के साथ-साथ पूरे देश में दोनों पर्वों को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है।