जहांगीराबाद हुसामिया जुमा मस्जिद मे तरावीह की नमाज़ में मुकम्मल हुई क़ुरआन

दानिश इक़बाल

0 27

जौनपुर। 10 दिन की तरावीह पूरे जोशोखोरोश के बीच मुकम्मल होने पर हाफिज को सम्मानित किया गया। हाफिज को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर ताजपोशी की गई। तरावीह की नमाज हा0जनाब ताज मुहम्मद (कोईरीपुर सुलतानपुरी) ने अदा कराई ईमामे जुमा जनाब मो0सबिर आलम व पंचवक्ता ईमाम सैयद जहुरुलहक भी मौजूद रहे। इस मौके पर मस्जिद के मुतवल्ली जनाब मो0सलाहुद्दीन(सल्लू) ने लोगों से खिताब किया और कहा कि अल्लाह ने हमें इस रमजान में भी तरावीह पढ़ने की तौफीक दी जो हमारी खुशनसीबी है कोई ठीक नहीं अगली बार हम रहे या ना रहे। कारिज़िया और एहसान उल हक कादरी ने अपने नाते कलाम से शमा बांध दिया। व खजांची जानी साहब ने तीनो ईमाम की दस्तार कर सभी हफिजों का हौसला बढाया।इस मौके पर मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व सदर शौकत अली मुन्ना राजा,ईफतेखार शास्त्री टेलर्स,अप्सरा टेलर्स पप्पू,जुलफेकार,सुजात,आदिल,शाकिब,मो0फैज़,मो0अयान,कैफ,व सैकड़ों नमाजी मौजूद रहे।हा0एहसानुल कादरी साहब अल्लाह से मुल्क में अमन शानती सौहार्द तरक्की और प्यार मुहब्बत बनाये जाने की दुवा मागी,मुत्वल्ली सलाहुद्दीन सल्लू ने सभी नमाजियों का और इसने काम में सहयोग करने वालों का शुक्रिया अदा करते हुये रमजान व आने वाली ईद की मुबारकबाद भी पेश की दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.