3 दिन से लापता युवक की गोमती नदी में मिली लाश

दानिश इक़बाल

0 293

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने तीन दिन से लापता रहे व्यक्ति की लाश को गोमती नदी से बरामद किया है। पुलिस दूसरी लाश तलाश कर रही थी जिसमें यह लाश मिल गई। बड़ी मस्जिद अर्जन निवासी अल्ताफ अहमद बुधवार की शाम को अपने घर से बाजार के लिए निकला था। काफी रात तक जब वह घर वापस नहीं आया तो परिवार के लोगों को उसकी चिंता सताने लगी। काफी देर रात तक लोग उसको तलाशते रहे लेकिन वह नहीं मिला तब लोग घर वापस आ गए। दूसरे दिन सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। आज होली के दिन नहाते समय एक युवक डूब गया था जिसकी लाश को पुलिस गोताखोर के माध्यम से तलाश रही थी कि गोताखोरों को अल्ताफ की लाश मिल गयी। जानकारी होते ही परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसकी पहचान किया। अब प्रश्न इस बात का उठना है कि अल्ताफ की नदी में किस तरह से मौत हुई है यह अपने में एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। फिलहाल मामले की छानबीन करने में पुलिस जुट गई है। दूसरी तरफ पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत का सही कारण पता लग सके। फिलहाल इस व्यक्ति की मौत को लेकर अटकलें का बाजार गर्म चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.