जौनपुर। खुशियों के त्योहार होली में जहां लोग होली हुड़दंग में मस्त रहे वही नदी में डूबने से दो परिवारों में मातम था गया और कोहराम मचा हुआ है। पहली घटना दिन के लगभग 11:00 बजे की है ताड़तला न्यू कॉलोनी निवासी मनोज कुमार सेठ का 17 वर्षी पुत्र हर्ष कुमार सेठ अपने कुछ साथियों के साथ नवदुर्गा मंदिर पर स्थित गोमती नदी तट पर स्नान करने गया। स्नान करते समय हर्ष गोमती नदी में डूब गया। हर्ष के डूबते ही उसके साथ रहे एक और साथी डूबने लगा जिसे कुछ लोगों ने बचा लिया है। मौके पर चौकी प्रभारी सराय पोखता सुनील कुमार यादव अपने सहयोगी जवानों के साथ मौजूद रहे। गोताखोरों की व्यवस्था करके हर्ष की लाश को नदी से तलाश कर बाहर निकल गया। जैसे ही यह मनहूस खबर मनोज कुमार सेठ के यहां पहुंची जहां लोग होली की खुशियों मना रहे थे पल भर में वहां मातम था गया परिवार के लोग इस खुशी के त्यौहार में दहाड़ मार कर रोने लगे। दूसरी तरफ पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसी क्रम में सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के औरही गांव निवासी राम बचन कश्यप का 19 वर्षी पुत्र अंकित कुमार कश्यप भी अपने सात आठ साथियों के साथ गोमती नदी में नहाने आया हुआ था उसके सभी साथी घर वापस पहुंच गए लेकिन अंकित घर नहीं पहुंचा आशंका जताई जा रही है कि उसकी भी नदी में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस द्वारा इसकी तलाश जारी है।