जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेख मोहामिद में हौसला बुलंद बाइक चोरों ने एक्टिवा स्कूटी चुरा लिया है। उक्त मोहल्ला निवासी जफर अब्बास पुत्र अख्तर हुसैन ने अपनी एक्टिवा स्कूटी को अपने घर के सामने 14/15 की रात घर के सामने खड़ी किए हुए थे। परिवार के लोग होलिका दहन होने के कारण देर रात लगभग 2:00 बजे तक जाग रहे थे। परिजन का कथन है कि तब तक उनकी स्कूटी उनके दरवाजे के सामने खड़ी हुई थी। सुबह जब परिवार के लोग सो कर उठे तो उनकी स्कूटी गायब हो गई थी। घटना की जानकारी तुरंत कोतवाली जाकर दी । पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। शहरी इलाके में दो पहिया वाहन चोरों का गिरोह काफी दिनों से सक्रिय चल रहा है और इलाका पुलिस हाथ में हाथ रखे बैठी हुई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज तो कर रही है लेकिन चोरी गए वाहनों को बरामद करने में पूरी तरह से असफल दिखाई दे रही है। पकड़े न जाने के कारण वाहन चोरों का गिरोह हर दिन शहरी इलाके से बाइक चोरी करने में सफल हो जा रहा है।