जौनपुर। अब्दुल्लाह मस्जिद अबीरगढ़ टोला कजियाना गली में रोजेदारों के लिए इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम मोहल्लेदारों और रोजेदारों ने शिरकत किया। मस्जिद कमेटी के लोगों ने कहा कि रोजेदारों को इफ्तार कराना सवाब का काम है। इस मुबारक महीने में जितना भी नेकी का काम कर सके करते रहें। आयोजन कर्ता मोहम्मद सैफ इराकी, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद साकिब ,मोहम्मद अनस ,मोहम्मद सलमान उर्फ दिलशाद ,मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद फैसल, ने आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। इफ्तार कार्यक्रम में सभी मोहल्ले वासियों ने शिरकत किया।